Advertisement

एशेज सीरीज 2019: पहले टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया,देखें संभावित प्लेइंग XI

बर्मिघम, 31 जुलाई | विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के सामने अब एक और बड़ी सीरीज-एशेज सीरीज इंतजार कर रही है जहां वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज की शुरुआत गुरुवार से बर्मिघम में हो रही

Advertisement
 England vs Australia 1st Test
England vs Australia 1st Test (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2019 • 05:31 PM

विश्व कप में स्मिथ और वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। अगर यह दोनों उसी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहे तो इंग्लैंड के लिए परेशानी हो सकती है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2019 • 05:31 PM

उस्मान ख्वाजा भी फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं और अंतिम-11 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया थोड़ा संभल कर चुनाव करेगी। टीम के कप्तान टिम पेन ने साफ कर दिया है कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक साथ मैदान पर नहीं उतारेंगे। यह फैसला इन तीनों के करियर को लंबा विस्तार देने के लिहाज से लिया है। 

Trending

ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों में कौन अंतिम-11 में जगह बनाता है। जेम्स पैटिनसन भी वापसी कर रहे हैं और उनका खेलना भी तय माना जा रहा है। 

इंग्लैंड की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर के आने से और मजबूत होगी। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड पहले से ही टीम में हैं और आर्चर के साथ मिलकर यह तीनों किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। 

बल्लेबाजी में इंग्लैंड को उम्मीद होगी की जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान जोए रूट, बेन स्टोक्स उसी तरह का प्रदर्शन करें जिस तरह का विश्व कप में किया था। 

टीमें (सम्भावित) : 

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोरी बर्न्‍स, मोइन अली,जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरैन। 

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, जेम्स पैटिनसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।

Advertisement


Advertisement