Anshuman Gaekwad and Kapil Dev (IANS)
कोलकाता, 31 जुलाई | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेशक टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बनाए रखने की वकालत की हो लेकिन नव गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि समिति कोच चुनने के लिए खुले दिमाग से जाएगी और बिना किसी प्राथमिक सोच के इंटरव्यू लेगी।
प्रशासकों की समिति द्वारा बनाई गई नई समिति में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व कोच गायकवाड और पूर्व महिला कप्तान शांथा रंगास्वामी हैं।
टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ का करार वेस्टइंडीज दौरे के लिए बढ़ा दिया गया है।