WI vs PAK 1st T20: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (WI vs PAK) शुक्रवार, 1 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम ने सैम अयूब (Saim Ayub) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराकर धूल चटाई।
इस टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कैप्टन शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 38 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 57 रनों की अर्धशकतीय पारी खेली।
सैम के अलावा फखर जमान ने 24 बॉल पर 28 रन, हसन नवाज ने 18 बॉल पर 24 रन, सलमान आगा ने 10 बॉल पर 11 रन और फहीम अशरफ ने 9 बॉल पर 15 रनों की इनिंग खेली। इन्हीं सब के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामियाब हुआ।