इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मैट प्रायर
इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर इंडिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के अगले तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
22 जुलाई (लंदन) । इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर इंडिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के अगले तीन टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। मैट प्रायर हाथ की चोट के अलावा वह जांघ की मांसपेशी में लगी चोट से परेशान चल रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में मिली 95 रन की करारी हार के बाद उन्होंने यह फैसला किय़ा।
मैट प्रायर ने कहा मैं आगे आने वाले तीनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा लेकिन कोशिश करूंगा की बाद के सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो संकू। यह काफी बड़ी फैसला है और मैंने काफी सोच समझकर यह फैसला लिया है। प्रायर ने कहा कि मैं अपने और अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं और यह सबसे अहम है।
Trending
उन्होंने कहा कि मैंने यह निर्णयMatt Prior out of the Test series against India टीम की भलाई के लिए लिया है और मेरी जगह जो आएगा उसे मेरी तरफ से शुभकामनाएं और मैं आशा करता हूं कि वह अच्छा करे और टीम की जीत में अहम योगदान दे। मैं बस यही चाहता हूं । प्रायर ने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में 23 और 12 रन बनाए थे और भारत की दोनों पारियों में कैच छोड़े।
मैट प्रायर की जगह वन डे टीम के विकेटकीपर जॉस बटलर को टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह इंडिया के खिलाफ 27 ताऱीख शुरू हो रहे साउथेम्प्टन टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।