टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करनी है। इस मैच से पहले एक सवाल ये है कि विराट कोहली इस मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए जबकि कुछ का मानना है कि विराट को नंबर तीन पर खेलना चाहिए।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हेडन का कहना है कि कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग ही करनी चाहिए और अगर वो ओपनिंग नहीं करते हैं तो उनकी टीम में जगह नहीं बनती। फिलहाल कुछ लोगों की मानें तो कोहली और यशस्वी जायसवाल दोनों भारतीय टीम में दूसरे ओपनर की जगह के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
हेडन ने ESPNCricinfo पर बोलते हुए कहा, "आपके पास बाएं-दाएं का संयोजन होना चाहिए। आप लगातार पांच दाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं रख सकते। ऑस्ट्रेलिया बस ज़ैम्पा को नमस्ते कहेगा। कोहली को ओपन करना होगा या वो मेरी टीम में नहीं खेलेंगे। वो पूरी तरह से शानदार फॉर्म में हैं। रोहित एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने से नहीं कतराते। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड सफल रहा है और वो शुरुआती मध्य क्रम से बल्लेबाजी समूह का नेतृत्व कर सकते हैं।"