Advertisement

इंडियन खिलाड़ी जिसे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहोगे? मैथ्यू हेडन ने चुना ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी मैथ्यू हेडन से एक सवाल पूछा गया कि वो किस भारतीय खिलाड़ी को आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने भारतीय स्टार बॉलर का नाम लिया।

Advertisement
इंडियन खिलाड़ी जिसे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहोगे? मैथ्यू हेडन ने चुना ये खिला
इंडियन खिलाड़ी जिसे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहोगे? मैथ्यू हेडन ने चुना ये खिला (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 22, 2023 • 01:23 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडन अपने ताज़ा बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में हेडन से पूछा गया कि वो आगामी वर्ल्ड कप में किस भारतीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चुराना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में हेडन ने जसप्रीत बुमराह का नाम ले दिया। हेडन ने कहा कि वो बुमराह को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते देखना चाहेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 22, 2023 • 01:23 PM

मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखना चाहूंगा। जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाज हैं और अगर मैं भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखना चाहूंगा तो वो जसप्रीत बुमराह होंगे। जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उनसे बेहतर कोई और विकल्प कैसे हो सकता है।'

Trending

बुमराह दुनियाभर की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं और हर कोई ये जानता है कि वो भारतीय टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं ऐसे में हेडन का ये बयान बुमराह की अहमियत बताने के लिए काफी है। आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बुमराह ने टीम इंडिया में वापसी की है और वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और वो आगामी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Also Read: Cricket History

बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले दोनों टी-20 जीत लिए हैं और अब उनकी निगाहें तीसरा मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी। बुमराह के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement