आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए और गुजरात के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में पंजाब ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी ही गंवा दिए लेकिन इसके बाद अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट ने मोर्चा संभाला और पंजाब की पारी को गति प्रदान की।
पावरप्ले में शॉर्ट ने तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही पावरप्ले खत्म हुआ शॉर्ट की पारी का भी अंत हो गया। राशिद खान 7वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर वो शॉर्ट की गिल्लियां बिखेर गए। राशिद खान की गेंद को शॉर्ट ने क्रीज में खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से गच्चा खा गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई।
राशिद की गेंद पर आउट होने से पहले शॉर्ट ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। वहीं, अगर पंजाब के बाकी बल्लेबाजों पर गौर करें तो भानुका राजपक्षे और सैम करन ने रन तो बनाए लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पंजाब की नैय्या डूबोने का काम कर गए। भानुका शुरू से ही लय में नहीं दिखे और आखिरकार आउट होने से पहले 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना पाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 77 के आसपास का रहा।