Advertisement

VIDEO: क्रीज़ में खड़े के खड़े रह गए शॉर्ट, राशिद खान की गेंद ले उड़ी गिल्लियां

अपने आईपीएल डेब्यू पर फ्लॉप रहने के बाद मैथ्यू शॉर्ट ने दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: क्रीज़ में खड़े के खड़े रह गए शॉर्ट, राशिद खान की गेंद ले उड़ी गिल्लियां
Cricket Image for VIDEO: क्रीज़ में खड़े के खड़े रह गए शॉर्ट, राशिद खान की गेंद ले उड़ी गिल्लियां (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 13, 2023 • 09:27 PM

आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए और गुजरात के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में पंजाब ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी ही गंवा दिए लेकिन इसके बाद अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे मैथ्यू शॉर्ट ने मोर्चा संभाला और पंजाब की पारी को गति प्रदान की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 13, 2023 • 09:27 PM

पावरप्ले में शॉर्ट ने तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही पावरप्ले खत्म हुआ शॉर्ट की पारी का भी अंत हो गया। राशिद खान 7वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर वो शॉर्ट की गिल्लियां बिखेर गए। राशिद खान की गेंद को शॉर्ट ने क्रीज में खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से गच्चा खा गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई।

Trending

राशिद की गेंद पर आउट होने से पहले शॉर्ट ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। वहीं, अगर पंजाब के बाकी बल्लेबाजों पर गौर करें तो भानुका राजपक्षे और सैम करन ने रन तो बनाए लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पंजाब की नैय्या डूबोने का काम कर गए। भानुका शुरू से ही लय में नहीं दिखे और आखिरकार आउट होने से पहले 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना पाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 77 के आसपास का रहा।

राशिद खान की जादुई गेंद देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: IPL T20 Points Table

जबकि सैम करन ने भी अपनी पारी के शुरुआत में काफी डॉट बॉल्स खेली और जब वो आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का था। करन ने मोहित शर्मा की गेंद पर आउट होने से पहले 22 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। हालांकि, अंत में आकर शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 9 गेंदों में 22 रन बनाए। अगर उनकी ये पारी ना होती तो शायद पंजाब की टीम 130 तक भी ना पहुंच पाती।

Advertisement

Advertisement