टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड नेशनल हीरो बन चुके हैं। वेड ने मैच के आखिरी पलों में सिर्फ 17 गेंदों में 41 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को 1 ओवर रहते ही जीत दिला दी और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने को लेकर भी संदेह था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दिखा दिया कि वो कंगारू टीम के लिए एक फिनीशर की भूमिका निभाने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि, वेड की कहानी जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे क्योंकि उनके जीवन में एक समय आया था जब वो ऑस्ट्रेलिया की टीम से ड्रॉप होने के बाद कारपेंटर बन गए थे।
अपनी किस्मत से हारकर मैथ्यू वेड कारपेंटर बन गए थे और वो अपने क्रिकेट करियर को बिल्कुल ही खत्म मान चुके थे। बांग्लादेश के खिलाफ 2017-18 सीरीज के दौरान ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कहा था, '2017-18 में बांग्लादेश दौरे के बाद मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद मैंने अपने क्रिकेट करियर को खत्म मान लिया था और तस्मानिया में अपने घर पर कारपेंटर का काम शुरू कर दिया था।'
Matthew Wade
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 13, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #Australia #SemiFinals #matthewwade pic.twitter.com/1RbUg28gCe