गुजरात टाइटंस के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL 2024 से पहले अचानक लिया संन्यास,जड़े हैं 19 शतक औऱ 54 अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, शुक्रवार (15 मार्च) को उन्होंने इसका ऐलान किया। हालांकि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट...
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, शुक्रवार (15 मार्च) को उन्होंने इसका ऐलान किया। हालांकि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शेफील्ड शील्ड के मौजूदा सीजन का फाइनल तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 मार्च से खेला जाएगा। 2012 में डेब्यू करने वाले वेड के फर्स्ट क्लास करियर का यह आखिरी मुकाबला होगा।
Trending
शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद वेड आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ेंगे। वह फाइनल मुकाबले के चलते गुजरात क लिए शुरूआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
वेड ने अपने बयान में कहा, “ मैंने इस फॉर्मेट में आने वाली चुनौतियों का भरपूर आनंद लिया है, हालांकि मैं लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। अपने देश के लिए खेलते समय बैगी ग्रीन पहनना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण रहा।”
वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच केले हैं औऱ 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े। वह इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले थे। उसके बाद उनकी जगह एलेक्स कैरी ने ली।
Four-time Shield winner, former Victorian skipper and Australian Test Cricketer No. 428.
— Victorian Cricket Team (@VicStateCricket) March 15, 2024
Congratulations to Matthew Wade on an outstanding red-ball career for Victoria, Tasmania and Australia pic.twitter.com/NuwFMbqNVw
Also Read: Live Score
अब तक वेड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 165 मैच की 267 पारियों में 40.81 की औस से कुल 9183 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतर औऱ 54 अर्धशतक जड़े हैं।