गुजरात टाइटंस के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL 2024 से पहले अचानक लिया संन्यास, जड़े हैं 19 शतक औऱ 54 (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, शुक्रवार (15 मार्च) को उन्होंने इसका ऐलान किया। हालांकि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शेफील्ड शील्ड के मौजूदा सीजन का फाइनल तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 मार्च से खेला जाएगा। 2012 में डेब्यू करने वाले वेड के फर्स्ट क्लास करियर का यह आखिरी मुकाबला होगा।
शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद वेड आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ेंगे। वह फाइनल मुकाबले के चलते गुजरात क लिए शुरूआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।