Advertisement

दिल्ली टेस्ट: टीम इंडिया को नहीं मिला कोई विकेट, मैथ्यूज और चांदीमल ने श्रीलंका को संभाला

नई दिल्ली, 4 दिसंबर, (CRICKETNMORE)| भारत के सामने पहले दो दिन पूरी तरह से बैकफुट पर रहने वाली श्रीलंका को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दिनेश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 04, 2017 • 12:23 PM
 Matthews, Chandimal guide Sri Lanka to 192/3 on Day 3 of Kotla Test
Matthews, Chandimal guide Sri Lanka to 192/3 on Day 3 of Kotla Test ()
Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे दिन अभी तक भारतीय गेंदबाजों का संयम के साथ सामना किया है और बिना हड़बड़ी के रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लगी। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी। हालांकि दूसरे दिन काफी ड्रामे के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित की थी। श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रदूषण की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन के दूसरे सत्र में तीन बार दिन का खेल रोक दिया गया था। इसी से परेशान होकर भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी थी। 

Trending


भारत ने कप्तान विराट कोहली (243) के रिकार्ड दोहरे शतक, मुरली विजय (155), रोहित शर्मा (65) की बेहतरीन पारियों के दम पर आसानी से 500 का आंकड़ा पर कर लिया था और वह विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बारबार प्रदूषण की शिकायत के चलते खेल रोके जाने के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने पारी घोषित करने का फैसला किया था।



Cricket Scorecard

Advertisement