Australia Test Team (Google Search)
एडिलेड, 14 सितम्बर (CRICKETNMORE)| घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में लगातार शानदार प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा है कि वह खेल के लंबे प्रारूप के लिए अब तैयार हैं। हेड ने पिछले तीन शील्ड टूर्नामेंट में लगातार 600 से ज्यादा रन किए हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता को देखकर ही चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट में चुना है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शुक्रवार को हेड के हवाले से लिखा, "पिछले तीन-चार साल से मैं लगातार शील्ड टूर्नामेंट में लगातार अच्छा कर रहा हूं जो मेरे लिए अच्छी बात है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इन वर्षों में मैं और बेहतर और दबाव मुक्त हुआ हूं। खासकर छह महीने में मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और अपनी तकनीक पर भी काफी ध्यान दिया है।"