बॉक्सिंग डे टेस्ट में मयंक अग्रवाल का धमाका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने Images (Twitter)
26 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 76 रन पर आउट हुए। भले ही मयंक अग्रवाल शतक जमाने से चुक गए लेकिन अपनी सटीक बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मयंक अग्रवाल ने अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। एक तरफ जहां मयंक अग्रवाल भारत के केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू करते हुए अर्धशतक ठोका तो वहीं दूसरी ओर मेलबर्न में डेब्यू कर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार ओपनर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है। अपनी अर्धशतकीय पारी से मयंक अग्रवाल ने अपनी जगह आगे के टेस्ट मैचों के लिए पक्की कर ली है।