10 अक्टूबर। भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमा दिया है। पहले टेस्ट मैच में मयंक ने शानदार दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था। इस समय अपने अर्धशतकीय पारी में मयंक ने 10 चौके जमा दिए हैं।
FIFTY!@mayankcricket brings up his 4th Test half-century off 112 deliveries.
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019
Live - https://t.co/IMXND6rdxV #INDvSA pic.twitter.com/zhCZIRqNqP
गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 34 और चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में अपना अभी तक का एकमात्र विकेट खोया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की। शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे।