28 नवंबर। काफी कम समय में खुद को टेस्ट में सफल करने वाले मयंक अग्रवाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर लौट आए हैं। मयंक अग्रवाल ने घर पहुंचकर एक दिल जीतने वाला काम किया है।
मयंक ने ट्विटर पर अपने दादा जी और दादी मां के साथ फोटो पोस्ट किया है और जो बात लिखी है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है। मयंक ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर लिखा '20 साल पहले, जब हम अपने घर आए, तो मेरे दादाजी मुझे इस वॉक पर लेकर आए थे। आज भी, अपने हर टूर के बाद, जब भी मैं लौटता हूं तो यह सिलसिला जारी है।'
20 years ago, when we moved into our home, my grandfather took me for this walk. Even today, after I come back from every tour, the tradition continues. pic.twitter.com/QYQ8HnOLZI
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) November 27, 2019
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में मयंक ने दोहरा शतक जमाया था। काफी समय समय में मयंक ने अपने टेस्ट करियर में दो दोहरा शतक जड़ दिया हैं। यही कारण है कि मयंक अग्रवाल टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 में अपनी जगह बनानें में सफल रहे।