मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने बॉक्सिंग टेस्ट मैच में ओपनिंग कर तोड़ दिया गंभीर का रिकॉर्ड
26 दिसंबर। मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। देखें पूरा...
26 दिसंबर। मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Trending
आपको बता दें कि सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर जुझ रही भारतीय टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट में एक नई ओपनिंग जोड़ी बल्लेबाजी करने आई।
हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 40 रन की साझेदारी की। दोनों ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि दोनों के द्वारा पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर के दौरान की गई साझेदारी SENA कंट्री में पिछले 7 साल के बाद की गई सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है।
इससे पहले जुलाई 2011 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारत के ओपनिंग जोड़ी गौतम गंभीर और अभिनव मुकुंद ने 18.2 ओवर में 63 रन की पार्टनरशिप की थी।
यानि हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने गंभीर और अभिनव मुकुंद के द्वारा की गई ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।