टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में किया जाएगा, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार (15 नवंबर) को इसकी घोषणा की। टूर्नामेंट की शुरूआत 16 अक्टूबर को होगी और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफिनल 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, और दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा।
2021 टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका की टीम सीधा टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेंगी। वहीं दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नामीबिया और स्कॉटलैंड पहला राउंड खेलेंगी, इसके अलावा क्वालीफायर्स के जरिए चार और टीमें पहले राउंड में प्रवेश करेंगी। कुल दो क्वालीफाइंग राउंड होंदे, एक फरवरी में ओमान में होगा और दूसरा जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में आयोजित किया जाएगा।