MD vs GMY Dream11 Prediction: श्रेयस गोपाल या देवदत्त पडिक्कल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy (MD vs GMY Dream11 Prediction)
Mangalore Dragons vs Gulbarga Mystics Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 18वां मुकाबला मैंगलोर ड्रैगंस और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच शुक्रवार 23 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप देवदत्त पडिक्कल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। पडिक्कल टूर्नामेंट में 5 मैचों में 153.08 की स्ट्राइक रेट से 124 रन ठोक चुके हैं। ये 24 साल का बल्लेबाज़ इंडियन टीम के लिए खेल चुका है और उनके नाम 99 टी20 मैचों में 2806 रन दर्ज हैं। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप अभिलाष रेड्डी को चुन सकते हो। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।
MD vs GMY: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु