Meg Lanning Record: यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कैप्टन मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने शनिवार, 17 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार 70 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को पीछे छोड़कर नंबर-1 का ताज हासिल किया है।
मेग लैनिंग बनीं नंबर-1: 33 साल की दिग्गज़ बल्लेबाज़ मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि WPL टूर्नामेंट में ये मेग लैनिंग की 11वीं अर्धशतकीय पारी खेली जिसे पूरा करती ही अब वो WPL के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
उन्होंने 32 मैचों की 32 इनिंग में 11वीं बार हाफ सेंचुरी ठोकते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर हरमप्रीत कौर की तो उनके नाम 32 मैचों की 31 इनिंग में 10 और नेट साइवर-ब्रंट के नाम 33 मैचों की 33 इनिंग में 10 अर्धशतक दर्ज हैं।