Meg lanning record
Meg Lanning के पास इतिहास रचने का मौका, WPL के इतिहास में सिर्फ एक ही खिलाड़ी बना पाई है ये महारिकॉर्ड
Meg Lanning Record: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का दूसरा मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की नई कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) इतिहास रचते हुए एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।
WPL में 1000 रन: 33 साल की मेग लैनिंग गुजरात जायंट्स के खिलाफ अगर 48 रनों की पारी खेलती हैं तो वो WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगी और इसी के साथ WPL टूर्नामेंट में हज़ार या उससे ज्यादा रन बनाने वालीं दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी। जान लें कि फिलहाल इंग्लैंड की दिग्गज ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने ही ये कारनामा किया है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 30 मैचों में 44.82 की औसत और 141.81 की स्ट्राइक रेट से 1031 रन बनाए हैं। बात करें अगर मेग लैनिंग की तो उनके नाम WPL के 27 मैचों में लगभग 40 की औसत से 952 रन दर्ज हैं।