Meg Lanning Record: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का सातवां मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स (UP-W vs DC-W) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में यूपी की कैप्टन मेग लैनिंग (Meg Lanning) एक साथ कई खास रिकॉर्ड बना सकती हैं।
WPL में 1000 रन: 33 साल की मेग मैनिंग दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अगर 4 रन बना लेती हैं तो वो महिला प्रीमियर लीग में अपने हजार रन पूरे करे लेंगी और ये कारनामा करने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन जाएंगी। अब तक सिर्फ नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने ही WPL में हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
हरमनप्रीत कौर को पछाड़ने का मौका: यूपी वॉरियर्स की कैप्टन मेग लैनिंग DC के सामने अगर 21 रनों की पारी खेलती हैं तो वो मुंबई इंडियंस की कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी हरमप्रीत कौर को पीछे छोड़ देंगी और महिला प्रीमियर लीग में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन जाएंगी। जान लें कि फिलहाल मेग लैनिंग के नाम WPL में 29 मैचों में 996 रन दर्ज हैं। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 30 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड MI की ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 31 मैचों में 1101 रन बनाए हैं।