AUS W vs ENG W: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे एशेज सीरीज खेल जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार (6 फरवरी) को खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेटों से हराकर सीरीज में 2-0 से अजय बढ़ता बना ली है। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने एक शानदार कैच लपका, जिसको देखकर उनकी साथी खिलाड़ी भी दंग रही गई।
दरअसल, ये कैच इंग्लैंड की पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर सदरलैंड करने आई थी, स्ट्राइक पर इंग्लैंड की बैटर डैनी वायट थी। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद लेथ बॉल डिलिवर की जिस पर बैटर के बल्ले का किनारा लगा और इसके बाद लैनिंग ने अपनी फिटनेस का जलवा दिखाते हुए दाई तरफ छलांग लगाई और हवा में ही ये कैच लपक लिया। ये कैच इतना शानदार था कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इसे काफी इन्जॉय करती नज़र आई।
बता दें कि फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास नहीं कर पाई और चार बॉल का सामना करने के बाद शून्य पर ही आउट हो गई। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये मैच बिना किसी मुश्किल से जीत लिया।