BREAKING: चेन्नई सुपर किंग्स के 12 सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव, एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से चेन्नई सुपर किंग्सस के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के कम से कम 12 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। जो लोग
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से चेन्नई सुपर किंग्सस के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के कम से कम 12 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं।
हालांकि किसी भी सदस्य का नाम बाहर नहीं आया है। गुरुवार को टीम सभी खिलाड़ियों समेत पूरे सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट हुआ था। जिसकी रिर्पोट आज आई है।
Trending
आईपीएल से पहले इस बड़ी समस्या को देखते हुए सीएके ने क्वारंटाइन के दिनों को बढ़ाकर 1 सितंबर कर दिया है। इस हिसाब से अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सभी आईपीएल टीमों में अभ्यास शुरू करने वाली सबसे आखिरी टीम होगी। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंच गई थी।
फिलहाल चेन्नई सुपीकिंग्स की टीम 'ताज दुबई' होटल में ही रुकी है
बता दें कि यूएई आने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई में एक 5 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। जिसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना, दीपक चहर, अंबाती रायडू, पीयूष चावला औऱ गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी शामिल हुए थे।