Advertisement

IPL 2021: पॉइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद कोलकाता में हो सकते है बड़े बदलाव, मेंटर डेविड हसी ने दिए संकेत

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने आईपीएल के 14वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिउन्होंने संकेत दिए हैं कि टीम प्रबंधन आंद्रे

Advertisement
Cricket Image for Mentor David Hussey Gave Hints That Kolkata Knight Rider May Have Major Changes
Cricket Image for Mentor David Hussey Gave Hints That Kolkata Knight Rider May Have Major Changes (David Hussey (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 25, 2021 • 05:22 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने आईपीएल के 14वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद टीम में बड़े बदलाव के उन्होंने संकेत दिए हैं कि टीम प्रबंधन आंद्रे रसल को बल्लेबाजी आर्डर में ऊपर भेज सकती है, जबकि कीवी गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

IANS News
By IANS News
April 25, 2021 • 05:22 PM

हसी ने कहा, " हमें अहम समय साझेदारी निभाने की जरूरत है। हो सकता है कि आंद्रे रसल नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। रसल 15 गेंदों पर 30 या 40 रन बना सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर रसल नंबर तीन पर उतरते हैं तो हम 200 का स्कोर बना सकते हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हो सका। हमें सभी रणनीतियों पर विचार करना होगा।"

हसी ने फग्र्यूसन को अंतिम एकादश में शामिल करने का संकते देते हुए कहा, " हां, वह शामिल हो सकते हैं। वह न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज हैं। पिछले साल भी उन्होंने कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अब बाकी बचे मैचों में भी उनका चयन हो सकता है। कुछ बचे मैचों को जीतने के लिए हमें मुश्किल निर्णय लेने होंगे।"

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पांच मैचों में अब तक केवल 80 रन ही बनाए हैं। लेकिन टीम के मेंटर ने गिल का समर्थन करते हुए कहा, " गिल का क्लास स्थाई है और वह सर्वाधिक रनों के साथ सीजन का समापन करेंगे।"

Advertisement

Advertisement