Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क ने दर्ज की 105 रनों से जीत, नाइट राइडर्स 50 रनों पर हुई ऑलआउट

मेजर लीग क्रिकेट के छठे मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 105 रनों से हरा दिया है। इस मैच में नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement
MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क ने दर्ज की 105 रनों से जीत, नाइट राइडर्स 50 रनों पर हुई ऑलआउट
MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क ने दर्ज की 105 रनों से जीत, नाइट राइडर्स 50 रनों पर हुई ऑलआउट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 17, 2023 • 09:57 AM

मेजर लीग टूर्नामेंट 2023 का छठा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया। जहां कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने सुनील नारायण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को चारों खाने चित्त करते हुए 105 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवरों में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 17, 2023 • 09:57 AM

इन दोनों ही टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही थी। नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला टूर्नामेंट में गंवा चुकी थी ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम था लेकिन नाइट राइडर्स की टीम इस मुकाबले में भी बिखरी हुई नजर आई और अब नतीजा ये हुआ है कि सुनील नारायण की कप्तानी में ये टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।

Trending

अगर एमआई की बल्लेबाजी पर गौर करें तो टिम डेविड और निकोलस पूरन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। डेविड ने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 48 रन बनाए जबकि पूरन ने भी 37 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। नाइट राइडर्स के लिए कोर्ने ड्राई, एडम जैम्पा और अली खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसके बाद जब नाइट राइडर्स की टीम 156 रनों का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल बिना खाता खोले आउट हो गए। यहां तक कि स्टार बल्लेबाज राइली रूसो और आंद्रे रसल भी सिर्फ 2-2 रन ही बना सके। नाइट राइडर्स की टीम कभी भी इस लक्ष्य के आस-पास भी नहीं दिखी और अंत में पूरी टीम 13.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन उन्मुक्त चंद (26) ने बनाए।

Advertisement

TAGS MLC 2023
Advertisement