मेजर लीग टूर्नामेंट 2023 का छठा मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (17 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया। जहां कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क ने सुनील नारायण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स को चारों खाने चित्त करते हुए 105 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवरों में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इन दोनों ही टीमों की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही थी। नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क की टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला टूर्नामेंट में गंवा चुकी थी ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम था लेकिन नाइट राइडर्स की टीम इस मुकाबले में भी बिखरी हुई नजर आई और अब नतीजा ये हुआ है कि सुनील नारायण की कप्तानी में ये टीम लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।
अगर एमआई की बल्लेबाजी पर गौर करें तो टिम डेविड और निकोलस पूरन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। डेविड ने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 48 रन बनाए जबकि पूरन ने भी 37 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। नाइट राइडर्स के लिए कोर्ने ड्राई, एडम जैम्पा और अली खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।
Knight Riders Bowled Out For Just 50 Against MI New York!#MLC2023 #MajorLeagueCricket #KKR #LAKR #MumbaiIndians pic.twitter.com/D2mfOpdnYQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 17, 2023