MI vs RR: डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जोस बटलर मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई इडियंस के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की। 100 रन बनाने के बावजूद जोस बटलर MI के तेज गेंदबाज बुमराह के सामने बेबस दिखे।
19वें ओवर के दौरान मैदान पर इसकी झलक भी देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह लीथल अंदाज में एक के बाद एक यॉर्कर फेंक रहे थे और रन बनाने के चक्कर में जोस बटलर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। जोस बटलर ने विकेट से हटकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन, बुमराह की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था।
जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने जोस बटलर के डंडे उड़ा दिए। वहीं इस पूरे मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने जोस बटलर के अलावा शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जयसवाल का विकेट लिया।
Boom Boom #bumrah At The Lethal Best!
— Mihir Mewada (@MIHIRBORNGENIUS) April 2, 2022
5 Back To Back Lethal Yorkers & The Centurian Buttler Has No Clue For The 5yh One!!#IPL2022 #RRvsMI #jaspritbumrah #RohithSharma pic.twitter.com/9lkhvn0rgd