शानदार अर्धशतक के साथ माइकल क्लार्क ने की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए वेस्टर्न
सिडनी/नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए वेस्टर्न सबब्र्स की ओर से सिडनी ग्रेड क्रिकेट मैच में अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही वह फरवरी मध्य में शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की राह पर है। तीसरे क्रम पर उतरते हुए क्लार्क (51) ने क्रीज पर करीब तीन घंटे रूककर दो चौके और एक छक्का जमाया। हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद खेल के मैदान में वापसी करते हुए क्लार्क चैट्सवुड ओवल मैदान में अपनी पारी से संतुष्ट दिखे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार क्लार्क ने कहा, ‘‘खेल के मैदान में वापसी करना निश्चित रूप से शानदार है। जैसा आपने देखा होगा, काफी समय ना खेलने से धार कुंद हो जाती है इसलिए मध्य क्रम में उतरने के साथ वापसी करना शानदार है।’’ क्लार्क 128 गेंदों का सामना करने के बाद जोश पोइजडेन की गेंद पर मिड ऑन पर कैच थमा बैठे।
Trending
(ऐजंसी)