'कई लोग चाहते थे कि 'Hundred' फेल हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं'
इंग्लैंड में खेली गई 'The Hundred' क्रिकेट लीग धमाकेदार अंदाज़ में समाप्त हो गई है। इस लीग के पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट ने फैंस का ज़बरजस्त मनोरंजन किया और अब अंत में अगर इस नए फॉर्मैट को एक कामयाब...
इंग्लैंड में खेली गई 'The Hundred' क्रिकेट लीग धमाकेदार अंदाज़ में समाप्त हो गई है। इस लीग के पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंट ने फैंस का ज़बरजस्त मनोरंजन किया और अब अंत में अगर इस नए फॉर्मैट को एक कामयाब टूर्नामेंट कहें, तो कुछ भी गलत नहीं होगा।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी यही मानना है कि द हंड्रेड काफी सफल रही है और ये उन सभी आलोचकों के लिए करारा जवाब है जो इसके फेल होने का इंतज़ार कर रहे थे। इसके साथ ही वॉन ने ये भी कहा कि 100 गेंदों का फॉर्मैट महिला क्रिकेट के लिए 'गेम चेंजर' साबित हो सकती है।
Trending
वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आलोचकों को करारा जवाब देते हुए लिखा, "हो सकता है कि आप चाहते थे कि ये फेल हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द हंड्रेड एक बड़ी सफलता थी और यहां से ये केवल बड़ा और बेहतर होगा। इसने महिलाओं के खेल को जो मंच दिया है वह गेम चेंजर होने वाला है।"
You may have wanted it to fail but it didn’t .. The 100 was a huge success & will only get bigger & better .. The platform it’s given the women’s game is a game changer !!! pic.twitter.com/Ritf99VFp3
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 22, 2021
आपको बता दें कि द हंड्रेड के फाइनल मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की आतिशी पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फिनिक्स को 32 रनों से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से भी कुछ आतिशी छक्के देखने को मिले लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।