Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिस्बाह उल हक ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले बल्लेबाज बने

  ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 3 मई| अजहर अली (105) और कप्तान मिस्बाह उल-हक (99) की शानदार पारियों की मदद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में 393 रनों

Advertisement
मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान
मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2017 • 04:38 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2017 • 04:38 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 3 मई| अजहर अली (105) और कप्तान मिस्बाह उल-हक (99) की शानदार पारियों की मदद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में 393 रनों का स्कोर खड़ा किया है। केनसिंग्टन ओवल मैदान पर इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। वह अब भी पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर 41 रन पीछे है। क्रैग ब्रैथवेट 8 रन पर और शिमरोन हेटमायर 22 पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लाइव स्कोर

पाकिस्तान की पहली पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज का तीसरे दिन एकमात्र विकेट मोहम्मद अब्बास ने लिया। अब्बास की गेंद पर केरन पावेल विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों लपके गए।  पावेल के आउट होने के बाद हेटमायर और ब्रैथवेट कोई और विकेट गंवाए बिना टीम को स्टम्प्स तक 40 के स्कोर तक ले गए।

Trending

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इससे पहले, अपने दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 172 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपने खाते में 221 रन जोड़े। दूसरे दिन नाबाद रहे अली और मिस्बाह ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को 259 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर देवेंद्र बिशू ने शेन डॉवरिच के हाथों अली को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। 

इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाने वाले अली ने 278 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद मिस्बाह के साथ असद शफीक (15) ने 57 रन जोड़कर टीम को 300 के पार पहुंचाया। मिस्बाह अपने शतक से मात्र एक रन दूर थे, लेकिन जेसन होल्डर की गेंद पर वह शाई के हाथों 99 के स्कोर पर लपके गए। मिस्बाह सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 99 रन पर नाबाद रहे थे। लगातार दो टेस्ट में 99 रन बनाकर मिस्बाह शतक से चूक गए।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मिस्बाह ने 201 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के लगाए। वह जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 316 था। इसके बाद शेनन गेब्रिएल ने तीन और होल्डर ने दो और विकेट लेकर पाकिस्तान के बाकी बचे पांच गेंदबाजों को भी पवेलियन भेजा और 393 के स्कोर पर टीम की पहली पारी समाप्त हो गई।  वेस्टइंडीज के लिए गेब्रिएल ने चार विकेट लिए, वहीं होल्डर और बिशू को तीन-तीन सफलताएं मिलीं। 

मिस्बाह उल हक ने रचा अचंभा करने वाला रिकॉर्ड

मिस्बाह उल हक टेस्ट क्रिकेट में अकेेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 3 दफा 99 रन बनानें का कारनामा दर्ज है।

99 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2011
99 * वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2017
99 वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2017

Advertisement

TAGS
Advertisement