Babar Azam (IANS)
लाहौर, 26 मई| पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की आए दिन तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है और अब पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उनके मुताबिक, बाबर में कोहली, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसी क्लास है।
मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा, "मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि बाबर इस समय विराट, स्टीव स्मिथ और जो रूट की क्लास के बराबर हैं।"
उन्होंने कहा, "वह मानते हैं कि अगर आपको कोहली से आगे जाना है तो आपको उससे ज्यादा मेहनत करनी होगी।"