ये दिग्गज बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच और चीफ सिलेक्टर, पहली बार किया गया ऐसा
4 सितंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच और चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं वकार यूनुस को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया...
बता दें मिस्बाह पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 56 टेस्ट मैच खेले,जिसमें से 26 में जीत मिली। 2010 से 2017 के बीच जब मिस्बाह टीम के कप्तान थे, उस समय वकार दो बार टीम के हेड कोच रहे।
वकार इससे पहले भी पांच बार पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में अलग-अलग भूमिका निभा चुके हैं।
Trending
वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने पूर्व हेड चोट मिकी आर्थर,गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कहा जा रहा है कि अब पीसीबी ने बाकी कोचिंग स्टाफ चुनने की जिम्मेदारी भी मिस्बाह और वकार की जोड़ी को ही सौंपी है।
BREAKING: Misbah-ul-Haq has been named Pakistan’s head coach and chief selector and Waqar Younis as the bowling coach. pic.twitter.com/r7qLwEcJqI
— ICC (@ICC) September 4, 2019