ये दिग्गज बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच और चीफ सिलेक्टर, पहली बार किया गया ऐसा
4 सितंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच और चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं वकार यूनुस को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया...
4 सितंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच और चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं वकार यूनुस को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने बुधवार (4 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
पहली बार ऐसा हुआ है जब बोर्ड ने एक ही खिलाड़ी को कोच और चीफ सिलेक्टर बनाया है।नए हेड कोच की रेस में मिस्बाह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसीन खान को पीछे छोड़ा। मिस्बाह और वकार अगले 3 साल तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
Trending