Advertisement

VIDEO : फीमेल अंपायर की वजह से हुई थी जॉनसन-पठान में हाथापाई, ऑस्ट्रेलिया से आया नया बयान

लेज़ेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के एक मुकाबले में मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान आपस में भिड़े थे लेकिन अब इस लड़ाई की असली वजह सामने आती दिख रही है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : फीमेल अंपायर की वजह से हुई थी जॉनसन-पठान में हाथापाई, ऑस्ट्रेलिया से आया न
Cricket Image for VIDEO : फीमेल अंपायर की वजह से हुई थी जॉनसन-पठान में हाथापाई, ऑस्ट्रेलिया से आया न (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 04, 2022 • 01:45 PM

लेेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले क्वालिफायर में इंडिया कैपिटल्स ने भिलवाड़ा किंग्स को हराते हुए 227 रन चेज़ किए थे। हालांकि, इस मैच में बल्ले और गेंद से ज्यादा एक लड़ाई चर्चा का विषय बन गई। इस मैच में मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान के बीच हाथापाई देखने को मिली और ये घटना देखकर फैंस हैरान रह गए। हाथापाई के चलते जॉनसन पर जुर्माना भी लगाया गया और उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत काट लिया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 04, 2022 • 01:45 PM

हालांकि, अब इस घटना को लेकर एक नया खुलासा हो रहा है जो नया विवाद खड़ा कर सकता है। कल तक, इस घटना के बारे में ज्यादा अपडेट नहीं था कि आखिरकार जॉनसन और यूसुफ के बीच वास्तव में क्या हुआ था जिसने दोनों को अपना आपा खोने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से एक ताजा बयान आया है जो दावा करता है कि ये विवाद युसूफ की वजह से शुरू हुआ था। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया से आ रही इस जानकारी के मुताबिक, यूसुफ ने महिला अंपायर किम कॉटन को स्लेज़ किया था। जॉनसन के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद को वाइड नहीं दिए जाने के बाद, यूसुफ ने महिला अंपायर कॉटन को स्लेज किया, जिससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन नाराज़ हो गए और वो यूसुफ से उलझ पड़े।

एक खिलाड़ी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर फॉक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, "मिच [जॉनसन] ने कुछ नहीं किया। [पठान] महिला अंपायरों को छींटाकशी कर रहा था। जिसके बाद ये सब हुआ।" 

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट के बाद आगे इस मामले में क्या होता है ये देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल ये मामला ठंडे बस्ते में जाता हुआ नहीं दिख रहा है।

Advertisement

Advertisement