स्वास्थ्य समस्याओं से उबरे मिशेल जॉनसन, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे वापसी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन एक महीने के आराम के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कल ट्राई सीरीज सीरीज के फाइनल के साथ वापसी को
सिडनी/नई दिल्ली, 31 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन एक महीने के आराम के बाद इंग्लैंड के खिलाफ कल ट्राई सीरीज सीरीज के फाइनल के साथ वापसी को तैयार हैं। दिसंबर में भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद से जॉनसन ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। मेलबर्न में भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट ड्रा होने के बाद जॉनसन को मांसपेशियों में सूजन की समस्या से उबरने के लिए आराम दिया गया था। वर्ष 2013-14 की एशेज सीरीज से 2014 के अंत तक जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 602 ओवर फेंके जो इस समय के दौरान किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके सर्वाधिक ओवर हैं।
जॉनसन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे आराम की जरूरत थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर 12 महीने काफी व्यस्त रहे लेकिन अन्य सभी गेंदबाजों के लिए भी। यूएई दौरा काफी कड़ा रहा। हमने वहां काफी ओवर फेंके और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट उम्मीद से अधिक सपाट थे। टेस्ट सीरीज के दौरान काफी रन बने। मेरा शरीर अब पूरी तरह से उबर चुका है और मैं तैयार हूं।’’
Trending
(ऐजंसी)