Advertisement

मिचेल जॉनसन ने इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का कप्तान बनाने की मांग की,नाम जानकर चौंक जाएंगे

20 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एरॉन फिं बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान की भूमिका में भी फ्लॉप रहे। ऐसे में वर्ल्ड कप के मद्देनजर रखते हुए कप्तानी में उनकी जगह किसी और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 20, 2019 • 15:17 PM
Mitchell Johnson
Mitchell Johnson (Twitter)
Advertisement

20 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एरॉन फिं बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान की भूमिका में भी फ्लॉप रहे। ऐसे में वर्ल्ड कप के मद्देनजर रखते हुए कप्तानी में उनकी जगह किसी और विकल्प को देखा जा सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सुझाव दिया है कि फिंच की जगह ग्लैन मैक्सवेल को 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का नया कप्तान बनाना चाहिए। 

Trending


मैक्सवेल ने पर्थ नाउ में लिखा, “ कप्तान के तौर पर ग्लैन मैक्सवेल को चुनने का मेरा फैसला कई लोगों को चौंकाने वाला लगेगा। इससे उन्हें एक परिपक्व बल्लेबाज बनने में भी मदद मिलेगी। ” 

मैक्सवेल इस समय बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स के कप्तान हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

जॉनसन और मैक्सवेल 2015 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा था। इसके अलावा दोनों आईपीएल मं मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए साथ खेले। 


Cricket Scorecard

Advertisement