मेलबर्न, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श का कहना है कि वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अपने आप को साबित करने की कोशिश करेंगे और उनको लेकर सोशल मीडिया पर जो नकारात्मकता फैली है उसे सकारात्मकता में बदलने की कोशिश करेंगे। मार्श को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है।
मार्श का हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद से सोशल मीडिया के अलावा कई लोगों ने मार्श की आलोचना की थी।
खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। वह टीम में चुने इकलौता ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में छह दिसंबर को ऐडिलेड में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय माना जा रहा है।