Australia Cricket Team (Twitter)
लंदन, 11 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार से यहां द ओवल मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के साथ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श को अपनी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। मार्श को ट्रेविस हेड की जगह टीम में चुना गया है। मार्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "ट्रेविस को इसलिए नहीं खेला रहे हैं क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाजी की जरूरत महसूस हुई है।"
मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा टॉस के समय की जाएगी। मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और उसकी कोशिश इंग्लिश धरती पर 2001 के बाद से पहली बार सीरीज जीतने पर है।