Mitchell March Record: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd T20I) बुधवार, 23 जुलाई को सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडिमय, किंग्सटन में खेला जाएगा जहां मेहमान टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell March) अपने बैट से धमाल मचाकर कैरेबियाई सुपरस्टार क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, वेस्टइंडीज के सामने दूसरे टी20 मुकाबले में अगर मिचेल मार्श अर्धशतक जड़ते हुए 60 रनों की पारी खेलते हैं तो ऐसा करते हुए वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपने 421 रन पूर कर लेंगे। इसी के साथ मिचेल मार्श वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट क्रिस गेल को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है जिन्होंने वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 में 15 मैचों में 662 रन बनाए।
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी