Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और एशेस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिचेल मार्श, मार्कस हैरिस औऱ मैट रैनशॉ को जगह

Advertisement
भारत के खिलाफ WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 19, 2023 • 10:28 AM

भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और एशेस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिचेल मार्श, मार्कस हैरिस औऱ मैट रैनशॉ को जगह मिली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 19, 2023 • 10:28 AM

बता दें कि मार्श ने अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। शेफील्ड शील्ड में 601 रन बनाने वाले 30 वर्षीय हैरिस की भी वापसी हुई है। हालांकि 945 रन बनाने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है।

Trending

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल के लिए 28 मई तक ऑस्ट्रेलिया को फाइनल 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी होगी। 

लांस मॉरिस चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं भारत दौरे पर टीम का हिस्सा रहे एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिचेल स्वेपसन और मैट कुहनेमन को जगह नहीं मिली है। 

विकेटकीपिंग में एलेक्स कैरी के बैकअप के तौर पर जोश इंगलिस को मौका मिला है। स्पिन गेंदबाजी में नाथन लियोन के साथ टॉड मर्फी का भी विकल्प है। मर्फी ने भारत दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच 20 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। फिर लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट आयोजित होगी। इशके बाद आखिरी 3 टेस्ट के लिए दोबारा टीम का ऐलान किया जाएगा। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: IPL T20 Points Table

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (विकेटकीपर) , मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

Advertisement

Advertisement