भारत के खिलाफ WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और एशेस सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिचेल मार्श, मार्कस हैरिस औऱ मैट रैनशॉ को जगह मिली है।
बता दें कि मार्श ने अपना आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। शेफील्ड शील्ड में 601 रन बनाने वाले 30 वर्षीय हैरिस की भी वापसी हुई है। हालांकि 945 रन बनाने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल के लिए 28 मई तक ऑस्ट्रेलिया को फाइनल 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी होगी।