मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शानदार अर्धशतक और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 17 रन से हरा दिया। दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने 9 विकेट गंवाकर 142 रन तक हीं पहुंच सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिल्ली की यह सातवीं जीत है औऱ पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका 38 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (28 रन) के रूप में लगा। इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई औऱ 82 रन तक पहुंचते-पहुंचते छह औऱ खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मिडल ऑर्डर में जितेश शर्मा की 44 रन की पारी और निचले क्रम में राहुल चाहर के नाबाद 25 रन की बदौलत पंजाब का स्कोर 142 रन तक पहुंचा। टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।