न्यूजीलैंड का नया ODI और T20I कप्तान बना मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, केन विलियमसन की जगह मिली जिम्मेदारी
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को न्यूजीलैंड की वनडे औऱ टी-20 इटंरनेशनल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। बुधवार (18 दिसंबर) को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। सैंटनर ने केन विलियमसन की जगह ली...
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को न्यूजीलैंड की वनडे औऱ टी-20 इटंरनेशनल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। बुधवार (18 दिसंबर) को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। सैंटनर ने केन विलियमसन की जगह ली है, जिन्होंने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।
सैंटनर पहले 24 टी-20 इंटरनेशनल और 4 वनडे मैच में कप्तानी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होगी। इसके बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी होगी। सैंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 107 वनडे और 106 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
Trending
कप्तानी मिलने पर सैंटनर ने कहा, “ "यह निश्चित रूप से एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है कि मुझसे यह पूछा गया।जब आप छोटे बच्चे होते हैं तो हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना होता है, लेकिन दो फॉर्मेट में आधिकारिक तौर पर अपने देश की कप्तानी करने का मौका मिलना खास है। यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है।”
बता दें कि इससे पहले टॉम लैथम भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम की समान संभाल चुके हैं, लेकिन वह टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।
“It’s a huge honour and a privilege.”
Hear from Mitchell Santner on his appointment as the new BLACKCAPS white ball captain #CricketNation pic.twitter.com/dxWKij1f5Z— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2024न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया की टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह टेस्ट कप्तानी पर ही फोकस करें, इसलिए सैंटनर को कमान सौंपी गई है जो इस रोल की रेस में पहली पसंद थे।
सेंटनर ने हाल ही में पुणे में भारत के खिलाफ और हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ विजयी प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि आईपीएल 2025 में मिचेल सैंटनर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था।