WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) औऱ जोश हेजलुवड (Josh Hazlewood) की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में।
स्टार्क ने हेजलवुड के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। आईसीसी फाइनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दसवें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही डेनिस लिली और जैफ थॉम्पसन ने 1975 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दसवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की थी।
स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। 2019 के बाद उनका यह पहला टेस्ट अर्धशतक है और कुल 11वां। वहीं हेजलवुज ने 53 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 2 चौके जड़े।