Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बीते बुधवार, 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC Final) के फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 ओवर गेंदबाज़ी करके 10 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के अनुभवी बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली इनिंग में बेहद ही घातक गेंदबाज़ी की और एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन जैसे बड़े विपक्षी बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया।
बता दें कि इसी के साथ अब मिचेल स्टार्क आईसीसी फाइनल्स में मोहम्मद शमी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी के फाइनल्स में 6 इनिंग में 11 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद शमी के नाम इस लिस्ट में 6 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं।