IND vs AUS, CWC 2023 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवां ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल है, ऐसे में यह तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया से भारत को एक कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के नाम जो फाइनल मैच में इंडियन टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं।
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर को लेफ्ट ऑर्म पेसर के सामने संघर्ष करता देखा गया है कि ऐसे में स्टार्क एक बार फिर इंडियन टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं उनके नाम भारत के खिलाफ ओडीआई क्रिकेट में 18 मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं। स्टार्क बैटिंग करके भी अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं, ऐसे में वह इंडियन टीम के लिए जरूर एक बड़ा खतरा होंगे।