Mitchell Starc On The Verge Of Creating History In First ODI vs England: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर (गुरुवार) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
स्टार्क अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिचेल जॉनसन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्टार्क ने अभी तक 121 मैच की 121 पारियों में 236 विकेट लिए हैं, वहीं जॉनसन ने 153 मैच की 150 पारियों में 239 विकेट हासिल किए।
380 विकेट के साथ ग्लेन मैक्ग्राथ औऱ ब्रेट ली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं औऱ 291 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं।