अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जिसके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्टार्क ने उन चार टीमों का नाम बताया है जो कि उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेगी।
मिचेल स्टार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेल सकती है। ये भी जान लीजिए कि सिर्फ मिचेल स्टार्क ने ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट ने भी अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना है जो कि उनके अनुसार सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है।
Do you agree with Starc's Top 4 for the #T20WorldCup? pic.twitter.com/b4BzCOxJJX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 7, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट का वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंडिया को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों के तौर पर चुना। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका जैसी टीमों को पूरी तरह नकारा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इनमें से कोई टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।
Salt shares his Top for the #T20WorldCup, do you agree with him? pic.twitter.com/LgIEcuQRUY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 8, 2024