Advertisement

किस मिट्टी के बने हो मिचेल स्टार्क, द हंड्रेड से भी ले लिया नाम वापस

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले स्टार्क ने आईपीएल में भी नहीं खेलने का फैसला किया था।

Advertisement
Cricket Image for किस मिट्टी के बने हो मिचेल स्टार्क, द हंड्रेड से भी ले लिया नाम वापस
Cricket Image for किस मिट्टी के बने हो मिचेल स्टार्क, द हंड्रेड से भी ले लिया नाम वापस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 23, 2023 • 12:18 PM

आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया है। भारत के खिलाफ तीसरा वनडे खत्म होने के बाद अचानक से ये खबर सामने आई और क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। स्टार्क ने द हंड्रेड के ड्राफ्ट से कुछ घंटे पहले ही ये फैसला लेकर इस लीग को चाहने वालों को एक बड़ा झटका दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 23, 2023 • 12:18 PM

33 वर्षीय स्टार्क इस लीग में मार्की विदेशी खिलाड़ियों में से एक हो सकते थे और विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध पांच खाली £125,000 स्लॉट में से एक को आसानी से प्राप्त कर सकते थे लेकिन उनके इस फैसले से फैंस और द हंड्रेड लीग के आयोजकों को एक झटका लगा है। हालांकि, अभी तक स्टार्क के इस लीग से अपना नाम वापस लेने का कारण पता नहीं चल पाया है मगर इतना साफ है कि स्टार्क इन विदेशी लीगों से ज्यादा अपने देश के लिए खेलने को तवज्जो देते हैं और इसका प्रमाण उन्होंने समय-समय पर दिया है।

Trending

हालांकि, अगर आप ये सोच रहे हैं कि स्टार्क ने ऐसा पहली बार किया है तो आप गलत हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी स्टार्क कई बार ऐसा कर चुके हैं और अब द हंड्रेड में भी ये देखने को मिला है। ज़ाहिर है कि स्टार्क दुनियाभर के क्रिकेटर्स के लिए एक मिसाल हैं क्योंकि आजकल के समय में जब खिलाड़ी विदेशी लीग्स के जरिए पैसा कमाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट तक ले लेते हैं लेकिन स्टार्क को ऐसा कोई लालच नहीं है और वो अपने देश के लिए खेलना सबसे ऊपर रखते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आपको बता दें कि स्टार्क के अलावा, द हंड्रेड के आगामी सीज़न में दुनिया भर के कई और खिलाड़ी भी नहीं दिखेंगे। साउथ अफ्रीका की तिकड़ी एनरिक नॉर्खिया, एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स इस ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध नहीं होगी, जबकि तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन इस समय चोटिल हैं और पहले ही आईपीएल के 16 वें संस्करण से भी बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

Advertisement