Mithali Raj gives reply to a fan who left his food to get an answer from Indian Captain (Image Source: Google)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की फैन फॉलोइंग किसी बड़ी हस्ती से कम नहीं है। मैदान पर रन बनाने के साथ-साथ ये क्रिकेटर मैदान के बाहर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मिताली राज के फैन दुनिया भर से हैं इस महिला क्रिकेटर से रिप्लाई पाने के लिए एक फैन ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी।
बता दें कि भारत के ही एक फैन आशुतोष ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिताली राज से एक रिप्लाई पाने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब तक उन्हें भारतीय महिला टीम की कप्तान जवाब नहीं देते हैं तब तक वो खाना नहीं खाएंगे।
इस फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"जब तक मुझे मिताली राज से रिप्लाई नहीं मिलता तब तक मैं भूख हड़ताल पर रहूंगा।"