India Women vs West Indies Women: भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) के आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बेलिंडा ने 23 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और मिताली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क में चल रहे मैच के साथ अब 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है।
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्विटर पर कहा, "मिताली राज ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले सर्वाधिक मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
टूर्नामेंट की शुरुआत में, मिताली महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के छह सीजन में शामिल होने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं थी, जो पुरुषों के क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ शामिल हुईं।"
Mithali Raj has now captained in most Women's ODI World Cup matches.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 12, 2022
Most matches as captain:
24* - Mithali Raj
23 - Belinda Clark
19 - Susan Goatman #CWC22 #INDvWI