एशेज सीरीज से पहले दो प्रैक्टिस मैचों से बाहर हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी
3 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और ऑलराउंडर मोइन अली एशेज सीरीज से पहले होने वाले पहले दो प्रैक्टिस मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (3 नवंबर) को एक
3 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और ऑलराउंडर मोइन अली एशेज सीरीज से पहले होने वाले पहले दो प्रैक्टिस मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (3 नवंबर) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
पर्थ में गुरुवार को हुए नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी के दौरान फिन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी। जबकि मोइन अली ने शरीर में बाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी। ये दोनों खिलाड़ी 4 नवंबर से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 8 नवंबर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
Trending
अगर मोइन एशेज से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगा। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो टीम में स्पिनर गेंदबाजी का भार सिर्फ मेसन क्रेन पर आ जाएगा।
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत
वहीं पिछले एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे स्टीवन फिन के पास अपनी जगह पक्की करने का मौका था। क्लब के बाहर विवाद के बाद बेन स्टोक्स को बाहर किया गया था और उनकी जगह फिन को मौका दिया गया था।
एशेज के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है
एलिस्टर कुक, मार्क स्टोनमेन, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, गैरी बैलेंस, जेम्स विंस, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, मेसन क्रेन, बेन फॉक्स, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेक बॉल, क्रेग ओवरटन, स्टीवन फिन