Mohammad Abbas (Twitter)
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। मोहम्मद अब्बास के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 373 रनों से करारी मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। दुबई में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान ने चौथी पारी में आस्ट्रेलिया के सामने 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई और दूसरी पारी में 164 रनों पर नौ विकेट खोकर मैच हार गई। उस्मान ख्वाजा चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
मोहम्मद अब्बास ने इस मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही अब्बास ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।